तेघड़ा नगर पंचायत राष्ट्रीय जनता दल की आवश्यक बैठक वार्ड नंबर 2 के हसनपुर में राजद के जिला महासचिव मकबूल आलम के आवास पर तेघड़ा नगर पंचायत प्रभारी सह जिला सचिव श्री कामदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव ने बूथ कमेटी निर्माण कार्य की समीक्षा किए तथा शेष बचे हुए बुथ कमेटी निर्माण अभिलंब करने पर जोर दिया नगर कमेटी को मजबूत प्रदान करने एवं विस्तार करने हेतु पार्टी के पुराने साथी श्री अशोक सिंह को तेघड़ा नगर पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया राजद के जिला महासचिव मकबूल आलम ने कहा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बेगूसराय राजद के तमाम नेता कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है तेघड़ा विधानसभा में भी राजद का संगठन बहुत ही मजबूत स्थिति में है इस बार हमारे उम्मीदवार को जीत से कोई रोक नहीं सकता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है इसलिए कि पूरा बिहार की जनता वर्तमान सरकार को बदलना चाह रही है बैठक में आधार पुर पंचायत अध्यक्ष श्री हरे राम साह राम बालक दास हरे राम कुमार संजय चौधरी महादेव शाह मोहम्मद इकबाल जिला सचिव मोहम्मद शकील प्रखंड दलित महादलित प्रकोष्ठ के महासचिव प्रमोद दाती सहित दर्जनों कार्यकर्ता अपना अपना विचार दें