बागडेहरी/जामताड़ा: बिक्रमपुर-अंबा हिंगलो पुल में दरार पड़ना प्रारंभ हो गया है।आपको बता दें वर्ष 2016 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ जो वर्ष वर्ष 2017 में बनकर तैयार हो गया।पुल का निर्माण धनबाद के प्रीति इंटरप्राइजेज द्वारा की गयी थी।जो लगभग 3 करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से किया गया है।गौरतलब है कि पुल तीन साल पूर्ण होते-होते दरार पड़ना अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है।बता दें पुल पर ज्यादा से ज्यादा कभी कभार लगभग मात्र दस टन का लोडेड वाहन पार होता है।क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अन्य पुल की तरह तीस-चालीस टन लोडेड वाहन पार होने से पुल कबका खत्म हो चुका होता।पुल पर प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है।बिक्रमपुर,थालपोता,कालीपाथर,अंबा,काठीजोड़ीया आदि गांवों के लोगों ने विभाग से मरम्मति की मांग की है।