तारा पब्लिक स्कूल हाता में भगवान बिरसा मुंडा एवं पंडित नेहरू जी की जयंती एक साथ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर उनके तस्वीरों पर मल्लार्यपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य बच्चों को लेकर केक भी काटे।इस अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा गीत नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में कविता प्रतियोगिता में प्रथम सोनू मंडल , द्वितीय सपन गोप, तृतीय स्थान राजश्री मंडल कक्षा एल के जी में प्रथम राजीव सीट , द्वितीय स्थान सष्टि प्रमाणिक, तृतीय स्थान संजीता हांसदा कक्षा यु के जी में प्रथम अंकित चटर्जी द्वितीय स्थान विश्वजीत सरदार तृतीय स्थान अरित्रा मंडल कक्षा प्रथम एवं द्वितीय में चित्रकला में प्रथम स्थान सम्राट सरदार , द्वितीय स्थान गोविंद मंडल तृतीय स्थान चयन मंडल कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ में सामान्य ज्ञान में प्रथम स्थान ममता मदिना द्वितीय स्थान कोशिक पाल तृतीय स्थान पंकज गोप कक्षा पंचम तथा षष्ठ में प्रथम स्थान विक्रम मदिना द्वितीय स्थान संचिता सरदार तृतीय स्थान ब्युटि मंडल कक्षा सप्तम तथा अष्टम लेख प्रतियोगिता में में प्रथम स्थान सुष्मिता सरदार द्वितीय स्थान कृष दे तृतीय स्थान भूमिका सरदार आदि थे।सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप,मानस शर्मा, शुक्रा सिंह सरदार, विश्वामित्र खंडायत,हेम पात्र,सपन पात्र,प्रसनजीत विश्वास शिक्षिका हैमंती महाली, बबिता टुडू,जैनिद होरो, कहकशां परवीन, असरन सोय,पानमुनी भुमिज तथा जसमीन उपस्थित थे।
तारा पब्लिक स्कूल हाता में भगवान बिरसा मुंडा एवं पंडित नेहरू जी की जयंती एक साथ मनाई गई
Previous Articleअवैध शराब बिक्री करने वालों की सूचना उत्पाद अधीक्षक को दें
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल