नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे जमातियों के संपर्क में आने से उनके ही परिजन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में 3-17 साल तक के 40 बच्चों में कोरोना की पुष्टी हुई है. ये सभी राज्य के विभिन्न कोरोना वायरस उपचार केंद्रों में उपचार करा रहे हैं.प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे अपने परिवार के सदस्यो के संपर्क में आए हैं, जिन्होंने मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था. अधिकारी ने बताया की जमात से वापस आते समय उनको नहीं पता था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित है और अनजाने में ये उन सभी के परिवार में फैलता गया, जिनमें ये बच्चे भी शामिल है.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि कुल मामलों में से 124 महिलाएं है. कुछ मामलो में पता चला है कि परिवार की सभी महिला एक व्यक्ति द्वारा संक्रमित थी. जिसमें पत्नियों, माताओं, बेटियों, बहनों, दादी शामिल है. इनमें 36 मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक बतायी जा रही है. बुधवार को 19 नए मामले आने के बाद राज्य सरकार ने तय किया है कि कोरोना वायरस के प्रतिदिन 4000 टेस्ट करेगी.इसके साथ ही राज्य ने उन गरीब परिवारों को 2,000 की वित्तीय सहायता देने का भी फैसला किया है जो क्वॉरेंटाइन से वापस आ रहे है.