डॉ० विश्वेश्वर खाँ वेलफेयर सोसाईटी ने किया गरीब व मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन |
उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला पीडब्लुडी परिसर में रविवार को डॉ० विशेश्वर खाँ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मेधावी एवं गरीब छात्रों के सहायतार्थ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |इस अवसर पर कई गरीब छात्रों को ईलाज के लिए सहयोग राशी भी प्रदान की गई वहीं प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण- पत्र तथा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानीत किया गया |कार्यक्रम में नाला ,कुंडहित, नारायणपुर एवं जामताड़ा के छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर जिला टॉपर सौरभ मंडल, मानव मंडल,प्रकाश चंद्र राना,मोनीलाल मंडल, आशा मरांडी, ममता सोरेन, अभिषेक पंडित, सुप्रिया मंडल, रीता भुंई, पूजा मंडल, पूजा सोरेन समेत 13 छात्रों को चेक के माध्यम से आर्थिक मदद की गई | विदित हो कि पिछले समारोह के दौरान टेशजोरिया
गाँव के तपन कुमार मंडल को इलाज को लेकर आर्थिक मदद की गई |वहीं सोसायटी के सचिव रथींद्रनाथ घोष के द्वारा 5000 का चेक प्रदान की गई | सेवा निवृत शिक्षक सुनीति कुमार मंडल के द्वारा पांच हजार का चेक प्रदान कर सोसायटी को मदद किया गया |मौके पर समारोह में राजेश कुमार महतो ,श्याम कुमार झा,कुंडहित कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार महतो,अरुप कुमार मित्र, मो०जैनुल अंसारी,सुनीति मंडल, प्रमुख जीयाराम हेम्ब्रम,निमाई पद घोष,सेवा निवृत शिक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह ,खगेन्द्र नाथ घोष,गुणधर मंडल ,सुकुमार पाल, अशोक कुमार माजी, पंकज कांति खाँ आदि गणमान्य लोग मौजुद थे |
फोटो — प्रतिभाशाली छात्र को सम्मानित करते अतिथि |
डॉ० विश्वेश्वर खाँ वेलफेयर सोसाईटी ने किया गरीब व मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
Previous Articleये मान कर लिखो कि शब्द-धर्म रहे ज़िंदा
Next Article ऐतिहासिक होगी झामुमो का बदलाव रैली– विधायक