झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर के छोटाकृष्णपुर गांव में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. डायन बता 12 परिवारों के महिला-पुरुषों को घसीटते बीच सभा में ले जाकर बुरी तरह से पिटाई की. नौ पुरुषों के बाल मुंडवा दिये तो सात महिलाओं के नाखून काट डाले.आरोपियों में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, दिउरी समेत 14 ग्रामीण शामिल हैं. घसीट कर सभा में ले जाकर कराया मुंडन शिकायत के अनुसार आरोपी डायन बताकर 12 परिवारों की सात महिलाओं और नौ पुरुषों को घर से घसीट कर गांव की सभा में ले गये और वहां बुरी तरह से पिटाई की. पिटाई के बाद बाद नौ पुरुषों का मुंडन करा दिया, वहीं सात महिलाओं के नाखून काट डाले.पीड़िता को थाना में खबर करने व केस करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद डरी-सहमी पीड़ित रविवार को किसी तरह गम्हरिया के बीरबांस स्थित परामर्श केंद्र के शाखा कार्यालय पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आरोपियों ने इससे पूर्व एक पीड़िता को डायन के नाम पर स्कूल के रसोईया पद से हटा दिया. लेकिन, शिक्षकों ने इसका विरोध तक नहीं किया, जो जांच का विषय है.
सभा में आरोपियों ने ग्रामीणों के बीच हारा महतो, करमू महतो, मझलू महतो, गुरुचरण महतो, हेमंत महतो, बासुदेव महतो, सुशेन महतो, मकरध्वज महतो व शंभू महतो के बाल मुंडवा डाले. आरोपियों ने इंसानियत की हर सीमा लांघ दी और महिला को भी नहीं बख्शा. भरी सभा में सुशीला महतो, रीना महतो, सुभद्रा महतो, सावित्री महतो, यमुना महतो, सविता महतो व लखी रानी महतो के नाखून काट डाले.