Nizam Khan
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में टाटा लीज और सब लीज से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई। टाटा स्टील द्वारा विभिन्न सब लीज धारकों को टाटा लीज के तीन प्रावधानों के तहत भूमि आवंटित की गई है, इसकी गहन जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो टाटा सब लीज से संबंधित सभी लंबित मामलों की जांच कर प्रतिवेदन उपायुक्त को उपलब्ध कराएगी।अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की अध्यक्षता में बनी कमेटी में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदस्य है। बैठक में मुख्य रूप से टाटा लीज से संबंधित विवादित मामलों पर गहन विचार विमर्श किया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम और अंचल अधिकारी जमशेदपुर उपस्थित थे।