झारखण्ड विकास मोर्चा के रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी अध्यक्षता में झारखण्ड विकास मोर्चा की केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई। जिसमें संपूर्ण झारखण्ड में पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले सदस्यता अभियान को लेकर बृहत चर्चा हुई। सदस्यता अभियान की शुरुआत झाविमो सुप्रीमो श्री बाबूलाल मरांडी जी एवं पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारीगण मिलकर जमशेदपुर पूर्व से 18 जुलाई 2019 को करने जा रहे हैं। यह सदस्यता अभियान 15 दिन तक झारखण्ड के सभी जिलों में चलाया जाएगा। जिसमें राज्य भर से लगभग 2.50 लाख लोगों को पार्टी सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक की शुरुआत केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी ने अपने संबोधन से की और संबोधन में उन्होंने सभी के समक्ष आगामी सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए एवं अनेक महत्वपूर्ण बातें रखी। साथ ही फिर सभी जिलों के कार्यकारी समिति के पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे।
साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि सभी क्षेत्रों के, सभी वर्गों के, सभी जाति धर्म, स्त्री पुरुष, युवा बुर्जुर्ग आदि को पार्टी की सदस्यता दिलवाएं और इस परिवार का हिस्सा बनाए, ताकि पार्टी और अधिक मजबूत व सशक्त हो सकें।
ततपश्चात अभय सिंह जी ने अपनी बात रखी और सभी से यह अनुरोध किया कि भले ही कम लोग पार्टी के सदस्य बनें, लेकिन जो बनें वे दिल से बनें, पार्टी को एक परिवार मानकर बेहतर भविष्य के लिए सदस्यता ग्रहण करें। सदस्य बनाने में कोई खानापूर्ति न हो।
साथ ही अभय सिंह जी (केंद्रीय महासचिव) ने कहा कि ज़मीनी हक़ीक़त पर जाकर ज़मीन पर काम करना है, न कि आजकल के प्रचार के दौर की भांति अफवाहों को बनाना है, हमारा लक्ष्य समाज मे सच्चाई प्रेषित करना है, और हमारी जीत वास्तविक ज़मीन, ज़मीर और सच्चाई पर अडिग रहकर ही है।
तत्पश्चात बाबूलाल मरांडी जी ने सभी के सुझावों पर विचार किया और सार के रूप में सभी सुझावों को प्रेषित किया। मरांडी जी ने कहा कि पूर्व में आये परिणामों से हतोत्साहित न हों, हार के बाद ही जीत मिलती है। सभी उत्साहपूर्वक सदस्यता अभियान में भागदारी करें और पूरे जोर शोर से अपने अपने शहर, नगर, ब्लॉक, पंचायत, गांव आदि में नए लोगों को झाविमो परिवार का हिस्सा बनाएं।
अंत में श्री बाबूलाल मरांडी जी ने प्रेस वार्ता की और प्रेस के समक्ष पार्टी के आगामी कार्य के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य कम से कम ढाई लाख के लगभग नए सदस्य बनाने की योजना है।