जेकेएम काॅलेज , सालबनी में ऑनलाइन सावन समारोह
आज जामिनी कल्याणी महतो ,काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट साइंस एंड काॅमर्स, सालबनी में सावन समारोह का आयोजन किया गया जिसका थीम था — सावन और सकारात्मक सोच
इस समारोह में वीमेंस बी एड संकाय और डिग्री संकाय के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । इस समारोह में सावन और प्रकृति विषय पर चित्रांकन, सावन से मिलने वाले सकारात्मक सोच पर अनुच्छेद लेखन , मेंहदी प्रतियोगिता और सावन गीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।
इस ऑनलाइन का आयोजन गूगल मीट पर किया गया था जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी फ्रेंड्ली बनाना था ।
काॅलेज के सचिव डॉ यामिनी कांत महतो ने अपने संदेश में कहा कि
काॅलेज के विद्यार्थी सावन माह को सिर्फ उत्सव और आध्यात्म से न जोड़ें बल्कि स्वयं में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करें । तभी यह समारोह सार्थक होगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्षा डॉ मौसमी महातो , प्रो रंजना आनंद ,प्रो कविता धारा, प्रो सुशांति , प्रो विवेक , स्वाति गुप्ता, बिनिता टूडू का महत्वपूर्ण योगदान रहा । प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने सभी शिक्षकों को इस समारोह की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि पुस्तकीय जानकारी के साथ साथ भावी पीढ़ी को प्रकृति और संस्कृति की जानकारी भी देना हम सभी का दायित्व है ।
मेहंदी प्रतियोगिता में बीणापाणि , नंदिता और बुलबुल प्रथम स्थान पर रही।
चित्रांकन में रंजू , सुष्मिता और सुषमा ने अच्छा प्रदर्शन किया ।
सावन नृत्य में फुलोरमा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।
सावन से मिलने वाले संदेश पर बिनोद टुडू , गायत्री, खुश्बू, राखी ,स्वाति और सुरबाली ने अच्छा लेखन किया ।