नई दिल्ली. जेईई और नीट के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का आज पहला दिन है. बताया जा रहा है कि इंजिनियरिंग के लिए जेईई मेन का एग्जाम आज लिया जाएगा, जिसके लिए देशभर में करीब 660 सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही सेंटर पर कोरोना के खतरे को रोकने का भी इंतजाम किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार देशभर में जेईई के लिए 660 एग्जाम सेंटर जहां पूरे देश में बनाया गया है. वहीं नीट के लिए 2200-2500 सेंटर बनाया गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना के खतरे के कारण एग्जाम सेंटर की संख्या बढ़ाई गई है.
इस बार एग्जाम सेंटर के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. छात्रों को प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए तापमान मापा जाएगा. वहीं उसके बाद सभी छात्रों को हैंड सेनेटाइज किया जाएगा. वहीं छात्रों को सेंटर में इन करने से पहले ग्लव्स और मास्क दिए जाएंगे.
परीक्षा सेंटर में प्रवेश के लिये नियम बनाये गये हैं, जिसके तहत परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, एक साधारण ट्रांस्पेरेंट बॉलपॉइंट पेन, फोटो आईडी प्रूफ, अतिरिक्त फोटो हाथ प्रक्षालक (50 मिलीलीटर), ट्रांस्पेरेंट पानी की बोतल, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, ड्राइंग के लिए ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबर, रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन लाना होगा.
गौरतलब है कि इस साल देशभर में तकरीबन 25 लाख छात्र जेईई और नीट एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. वहीं एनटीए के अनुसार एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले छात्र पीने के लिए पानी का एक पारदर्शी बोतल रखना होगा, क्योंकि सेंटर पर पानी उपलब्ध नहीं होगा. वहीं इस वर्ष जेईई और नीट को लेकर शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक जेईई (मेन) की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच होंगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.