निजाम खान
आज दिनांक 02.03.2020 को उपायुक्त जामताडा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अतयाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा किया गया। जिसमें से नारायणपुर थाना कांड संख्या-10/2020 दिनांक 26.1.2020 को जांचोपरांत इसे असत्य पाया गया। वहीं मिहिजाम थाना कांड संख्या 06/2020 दिनांक 03.02.2020 को जांचोपरांत मामले को लेककर दोनो पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है।
वहीं मिहिजाम थाना कांड संख्या 09/2020 दिनांक 18.02.2020 में जानकारी दी गई की इस मामले को लेकर अनुसंधान जारी है। इस माामले में वादी को 25000 की राशि प्रथम अनुदान के रूप में देने की अनुमति दी गई।
मौके पर निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण श्री नितीश कुमार सिंह,अपर समार्हता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस अधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय, सिविल सर्जन आशा एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शबन गुड़िया सहित संबंधित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://youtu.be/Y5Ti0tcTbwc
https://youtu.be/Y5Ti0tcTbwc
https://youtu.be/MtjxL8AYVXw