जर्जर सड़क को दिखाते जिप सदस्य भजहरि मंडल।
✍निजाम खान
कुंडहित (जामताड़ा):कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बाघाशोला अजयबराज नहर के पुलिया से गोड़माला तक सड़क बदहाली के कगार पर है।सड़क की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर बतायी जा रही है।पूरा सड़क जर्जर हो गया है।सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दिल हो गया है।जिला परिषद् सदस्य भजहरि मंडल ने कहा सड़क पर प्रतिदिन छोटी-बड़ी सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है।श्री मंडल ने कहा कि सड़क पर कुंडहित,बाघाशोला,बनकाठी,महेशपुर,रामपुर,दुर्गापूर,भेलाडीह,नुतनपाड़ा,खैरापाड़ा,बासबोनी सहित आदि गांवों के ग्रामीण प्रभावित है।कहा सड़क जर्जर रहने से लोगों को थाना मुख्यालय,प्रखंड मुख्याल,आने-जाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।सड़क इतना जर्जर हो गया है कि सड़क पर वाहन पार करना तो दूर की बात पैदल चलना मुश्किल हो गया हझ।दिन के उजाले में भी लोग गिरकर घायल हो जाते है।जिप सदस्य मंडल ने कहा कि लोग हटिया-बाजार,हास्पीटल,छात्रों स्कूल-कालेज के लिये इसी रास्ते पर निर्भर है।श्री मंडल ने कहा कि विभाग को शीघ्र इस ओर ध्यान देने की आवश्यक्ता है।कहा कि समय रहते इस ओर नही ध्यान दिया गया तो विशेष कर वाहन चालकों में अप्रिय दूर्घटना घट सकती है।जिप सदस्य श्री मंडल ने जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है।