राज्यसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह कहा कि जितनी राजनीतिक ताकत समाज को स्वामी सहजानंद सरस्वती ने दी उतना किसी ने नहीं दिया. अगर वे लाठी लेकर नहीं बैठते तो उस समय श्री बाबू मुख्यमंत्री नहीं बनते. वे शुक्रवार को कदमा ब्रह्मर्षि विकास भवन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार का एक छोटा सदस्य हूं. ब्रह्मर्षि विकास मंच को मेरी जब भी जरूरत होगी मुझे याद करें मैं हमेशा हर संभव मदद को तैयार रहूंगा. मंच इस भवन के उपरी तल्ले का निर्माण कराना चाह रहे हैं. इसके उपरी तल्ले के निर्माण में जो भी मदद हमें चाहिए लोग बताये मैं मदद करने को तैयार हूं. इससे पूर्व वे चार्टर विमान से रांची से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां जिला कांग्रेस एवं ब्रह्मर्षि विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहां से सीधे ब्रह्मर्षि विकास भवन पहुंचे. यहां मंच के कदमा शाखा के अध्यक्ष दीपू सिंह द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें ब्रह्मर्षि वंशावली पुस्तक भी भेंट की गयी.
——
चुनाव में अभी समय है, समय पर पार्टी उचित निर्णय लेगी
बिहार विस चुनाव पूर्व क्या कांग्रेस सीएम के नाम की घाेषणा करेगी? क्योंकि अमित साह नीतिश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 6-8 महिने का समय है. हमारे पास लीडर की कमी नहीं है. समय आने पर पार्टी उचित निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अभी-अभी दिल्ली विस चुनाव संपन्न हुआ है. इस चुनाव में तो अमित साह ने सीएम के नाम की घोषणा नहीं किये थे.
स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा का अनावरण आज
ब्रह्मर्षि विकास भवन कदमा परिसर में शनिवार की शाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा का अनावरण सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व आरक्षी उपाधिक्षक सुनील सिंह मौजूद रहेंगे. उक्त बातें मंच के कदमा शाखा के अध्यक्ष दीपू सिंह एवं महासचिव जय कुमार सिंह ने ब्रह्मर्षि विकास भवन कदमा में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि समारोह में स्वामी सहजानंद सरस्वती के विचारों का प्रचार-प्रसार कैसे किया जाये और उनके बताये संदेशों को कैसे आत्मसात किया जाये इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इस अवसर पर रवि भूषण सिंह, राजेश शुक्ला, जीपी सिंह, अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह, कमलेश पांडेय, केके शुक्ला, रामनारायण शर्मा,मनोज शर्मा, सरदार रंजीत सिंह समेत मंच के सदस्य एवं समाज के लोग मौजूद थे.