जाम की स्थिति से कुंडहित के लोग परेशान
Jamtara: इन दिनों कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों को मुख्य रूप से शुक्रवार और मंगलवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया परिसर से प्रखंड मुख्यालय तक आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं जाम की स्थिति भी बन जाती है ।कभी-कभी लगभग एक घंटा जाम की स्थिति बन जाती है। बताते चलें मंगलवार और शुक्रवार को कुंडहित में हटिया लगती है जिससे काफी संख्या में लोग घटिया आते हैं। इससे सड़क पर वाहनों के आवागमन करने से जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे आम जनों के साथ साथ स्कूली बच्चे को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सैकड़ों गांव के लोग हटिया खरीदने के लिए कुंडहित आते हैं।जाम की स्थिति बन जाने से आवश्यक कार्य रहने पर लोग जल्दी जा नहीं पाते हैं। इससे जरूरी काम स्थगित हो जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य सड़क पर मुख्य रूप से शुक्रवार और मंगलवार को चौकीदार या पुलिस प्रशासन की व्यवस्था होना चाहिए ताकि सड़क पर किसी तरह से जाम की स्थिति ना बने और लोगों को आवाजाही करने में आसानी मुहैया हो।
क्या कहते हैं जिप सदस्य:मंगलवार और शुक्रवार को कुंडहित में हटिया लगती है। काफी लोगों का आवाजही रहता है।वाहनों के आगमन से भी जाम की स्थिति बन जाती है लोग समझ नहीं पाते हैं ।कौन किधर से जाएं जिस से भी जाम की स्थिति बन जाती है। बीते दिन शांति समिति की बैठक के दौरान कुंडहित थाना में भी इस बात को लेकर चर्चा की गई थी।सड़क पर हटिया के दिन जाम की स्थिति ना हो इसके लिए कम से कम 2 चौकीदार की व्यवस्था होनी चाहिए।
भजहरि मंडल, जिप सदस्य ,कुंडहित