*आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को जामताड़ा समाहरणालय में उपायुक्त सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में पंचायत सचिवों के सेवा संपुष्टि, एसीपी, एमएसीपी एवं अन्य लंबित मामलों पर चर्चा हेतु बैठक की गई।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि स्क्रीनिंग कमेटी में 17 आवेदन प्राप्त किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा आवश्यक कागजातों के जाचों उपरांत सही पाया जायेगा तो अनुमोदित कर दिया जाएगा।
पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 2 लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था।दोनों आवेदनों को अनुमोदित कर दिया गया।
मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो,विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार, सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय पराशर, चेंबर कॉमर्स सचिव संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।