मईन अंसारी की रिपोर्ट
*-:जर्जर सड़क से हो रही परेशानी:-*
बिंदापाथर( जामताड़ा):- नाला थाना सह नाला प्रखंड के टेशजुरिया पंचायत के खुरियाम काली मंदिर से पंजुनिया तक रास्ता का खस्ता हाल बन गया है,काफी दिनों से रास्ता खराब है,आजतक नहीं बना,इस रास्ते से हजारों की संख्या में आदमियों नाला प्रखंड जाते है,पैदल,दो पहिया,चार पहिया प्रतिदिन आवागमन होता है !*