*जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना के 361 मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड*
जमशेदपर में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 361 कोरोना मरीज मिलने का रिकार्ड बना है। इसमें मंगलवार को जिले भर में रैपिट एंटीजन टेस्ट भी शामिल है। इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4108 पर पहुंच गया है। मंगलवार को लैब में हुई सैंपल जांच में 16 मरीज ही संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत भी हुई है। एक दिन में 361 मरीज मिलने से जिले का रिकवरी रेट एक बार फिर 50 से निचे गिरकर 48.30 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर मंगलवार को 10 कोरोना मरीज ठीक हुए। इस तरह से जिले के 1984 मरीज अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2012 पहुंच गया है।
मंगलवार को मिले नए संक्रमितों में पटमदा स्वास्थ्य केंद्र के चार स्वास्थ्य कर्मी, चकुलिया ब्लाक के तीन कर्मचारी, जाकिरनगर, न्यू बाराद्वारी, मानगो विश्वकर्मा कालोनी, रामजनम नगर कदमा, आजाद नगर मानगो के एक ही परिवार के तीन, डंगराडीह पिकेट बोड़ाम के चार, बिरसानगर एक ही परिवार के चार, एमजीएम के पांच स्टाफ, हरहर गुट्टू के आठ, चकुलिया के चार, गोलमुरी, कदमा, ट्यूब बारीडीह, टेल्को कालोनी, बड़ौदा घाट, टिमकेन कालोनी, राजस्थान भवन डिमना रोड मानगो,पुलिस लाइन गोलमुरी के तीन, टुइलाडुंगरी के एक ही परिवार के तीन, गाढाबासा के 44, एसबीआई कालोनी बिष्टुपुर के दो, बाल बिहार सोनारी के तीन, शास्त्रीनगर कदमा के दो, बिरसानगर जोन 4 के पांच, बिरसानगर जोन 1 बी के तेरह, न्यू उलीडीह मानगो के एक ही परिवार से छह, बागबेड़ा कालोनी के छह, अवधपूरी कालोनी कीताडीह के नौ, गदड़ा के छह, सरजामदा के नौ, कोवाली, यूसीआईएल नारवा, घाटशिला, चकुलिया, मुसाबनी आदि क्षेत्र के हैं।