जमशेदपुर भाजपा नेता होपोन हत्याकांड में छह गिरफ्तार
परसूडीह के कलियाडीह में भाजपा नेता होपोन हेंब्रम हत्याकांड में पुलिस ने शूटर समेत कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा आज एसएसपी अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में की। पुलिस ने मामले में सुखलाल टुडू, लॉरेंस हाईबुरू, सिकंदर कुदादा, शंकाय हांसदा, मदन बास्के और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन सुकलाल, लॉरेंस और सिकंदर ने गोली मारी थी। मदन और शंकाई हांसदा ने घटना के दिन रेकी की थी। पुलिस का कहना है कि 5 लाख की सुपारी देकर हत्या करवायी गयी थी। मामले में झामुमो नेता डॉ. टुडू को भी आरोपी बनाया गया है।