जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति की कार्यकारणी ने राम बाबू सिंह को समिति से छः साल के लिए किया निष्कासित
आज दिनांक 14/10/2020 को जमशेदपुर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्र नाथ बनर्जी ने एक प्रेस रिलीज करते हुए बताया कि राम बाबू सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा किए जा रहे कार्य के वज़ह से जमशेदपुर के लगभग सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं में समिति के प्रति काफी रोष है एवं जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति को राम बाबू सिंह एवं उनके समर्थकों के वज़ह से समिति को काफी छती एवं समिति के मान समान को ठेस पहुंचाने का लगातार काम किया जा रहा है।आप सबो को ज्ञात होगा कि राम बाबू सिंह 28/9/2020 एक बैठक कर अपने समर्थकों को समिति का पदाधिकारी बना दिया था। उनके द्वारा किया गया बैठक एवं उस बैठक में लिए गए फ़ैसले समिति के नियमो के विरुद्ध था।
आप सबों को ज्ञात हो कि मेरे एवं समिति के सचिव अरूण सिंह के द्वारा लगातार रांची जा कर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी एवं मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी मुलाकत कर झारखंड मे बंद सभी धार्मिक स्थलो को खोलने एंव विशेष कर दुर्गा पूजा के लिए दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया जा रहा था।एवं जारी दिशानिर्देशो मे संसोधन के साथ-साथ जो मूर्तियां बन चुकी हैं उन मूर्तियों पर पूजा करने की अनुमति मिले ताकि दुर्गा पूजा समितियों एवं मूर्तिकारों पर आर्थिक बोझ ना पडे ऐसी कोशिश कि जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ राम बाबू सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा समिति एवं हिन्दू धर्म विरोधी गाइडलाइन का सुझाव जिला प्रशासन को दिया जा रहा था।
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति की कार्यकारणी की बैठक दिनांक 1/10/2020 को समिति के अध्यक्ष चन्द्र नाथ बनर्जी के अध्यक्षता मे एक बैठक कर यह निर्णय लिया था कि दिनांक 28/9/2020 को राम बाबू सिंह के द्वारा समिति के अध्यक्ष को बिना विश्वास मे लिए जो फैसले लिए गए उस फैसले को रद्द करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था परन्तु राम बाबू सिंह ने उस नोटिस का कोई जबाब नही दिया बल्कि अपने समर्थकों के साथ जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के बैनर का दुरुपयोग करते हुए लगातार बैठक करते रहे।और जमशेदपुर के दुर्गा पूजा समितियों को भ्रमित करने का काम करते हैं।जिसका खामियाजा समिति को भुगतना पड़ रहा है।
आज जमशेदपुर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की कार्यकारणी ने निर्णय लिया कि राम बाबू सिंह को समिति से छः वर्षो के लिए निष्कासित किया जाए।
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति एक निबंधित संस्था है जिसका निबंधन संख्या-354/2017/2018 है। अगर को भी ग़ैर वयक्ति या संस्था से निष्कासित सदस्य इस समिति का बैनर,लेटर पैड या इस समिति के नाम का दुरुपयोग करता है तो उस पर कानुनी करवाई की जाएगी