महागठबंधन के कॉंग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा रामनगर रोड नंबर 6-ए स्थित साईं बाबा के मंदिर में पूजा -अर्चना कर पदयात्रा कर सघन जन -सम्पर्क चलाया l पदयात्रा रामनगर से आरम्भ होकर रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अनिल सुर पथ , टैंक रोड , उलीयान , गोविन्द नगर होते हुए भाटिया बस्ती में जाकर समाप्त हुआ l जहाँ नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा आज महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है ,
लोगों की थालियों से सब्जीयाँ गायब हो गई है l आम जनता लोक-लुभावन वायदे और नरों से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहे हैं l चिकित्सा , शिक्षा , शुद्ध पेयजल , बिजली आपूर्ति , साफ -सफाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को जनता तक पहुचाने में भाजपा विधायक पुरी तरह विफल रहे l आजतक 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया l आगे श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस बार जनता का लोक लुभावन नारा देने वालों से मोह भंग हो गया है और जनता बदलाव तथा क्षेत्र में विकाश चाहती है और वे स्थानीय होने के नाते और जनता के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहने वाले एक परिवार के सदस्य की तरह जनता की सेवा किए हैं और जनता इस बार उन्हें जरूर अपना आशीर्वाद देगी l
दूसरी और साकची जेल चौक से पदयात्रा आरम्भ किया गया जो साकची के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर जनसमर्थन माँगा l