छायानगर में दो गुटों में जमकर मारपीट के बाद पथराव
जमशेदपुर :सीतारामडेरा के छायानगर में पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने वाले भाजपा सीतारामडेरा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल और उमेश साल को सूरज, टकला व अन्य ने पीटकर घायल कर दिया। विवाद शंकर और उसकी पत्नी के साथ था। शंकर की पत्नी अपना मायका काशीडीह में 15 दिनों से रह रही थी। पत्नी को उसने घर पर चलने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं आयी। इसके बाद शंकर का साला सूरज अपने साथी टकला व अन्य के साथ पहुंचकर शंकर के साथ मारपीट की। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था। थाने में मामला सुलझ गया था। इसके बाद सूरज अपने साथियों के साथ धर्मेंद्र और उमेश को इस कारण से खोजने लगा, क्योंकि वह थाने पर शंकर के साथ पहुंचे थे। इसके बाद दोनों के साथ खूब मारपीट की। इस बीच पत्थरबाजी भी की गयी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर सिटी एसपी प्रभात कुमार, सीतारामडेरा के थाना प्रभारी और विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रनाल भी पहुंते हुए थे। मौके पर क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया है।