छठ पर्व के पावन अवसर पर बाबा बैजनाथ सेवा संघ के द्वारा आज डिमना रोड के हीरा होटल मैदान में 2100 छठ व्रतधारियों के बीच फल एवं पूजा सामग्री का वितरण निशुल्क किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री सरयू राय जी झारखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी सरन जी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार जी ब्रह्मा श्री विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह जी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह जी वैश्य समाज के राष्ट्रीय सचिव श्री भगवान प्रसाद जी, डॉक्टर अजय मिश्रा डॉ रामकुमार नीरू सिंह जी, राजकुमार श्रीवास्तवजी मुख्य रूप से शामिल हुए इसके साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भजन के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें t-series की कलाकार निधि मिश्रा एवं नैना देवी में छठ मां के चरणों में भजन प्रस्तुत किया कार्यक्रम प्राप्त 10:00 बजे से आरंभ हुआ लोगों का रेला प्रसाद लेने के लिए 1:00 बजे तक खत्म नहीं हुआ सभी लोगों को इतना प्रसाद दिया गया कि वह अपना पर्व आसानी से कर लेंगे कार्यक्रम के आयोजन करता बाबा बैजनाथ सेवा संघ संस्थापक विकास सिंह ने बताया कि मैं छठ मां से यही विनती करता हूं कि ऐसा अवसर हर जन्म में मुझे प्राप्त हो उन्होंने सभी 2100 छठ व्रत धारियों का प्रणाम करते हुए कहा कि आप नहीं रहते यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता साथ ही सात ऐसे परिवार जो संघ के कूपन लिए हुए थे लेकिन प्रसाद ले जाने में असमर्थ दे उन्हें संघ के सदस्यों के द्वारा संकोसाई और दाई गुट्टू में जाकर प्रसाद पहुंचाया गया प्रसाद का वितरण कपड़े के थैले में हुआ प्लास्टिक के थैले में प्रसाद नहीं दिया गया संघ के संस्थापक विकास सिंह ने कहा कि अगर किसी को प्रसाद नहीं मिला होगा तो सीधे संपर्क करने पर प्रसाद उनके घर पहुंचा दिया जाएगा पूरे मांगों में कोई भी ऐसा श्रद्धालु नहीं होना चाहिए जो आर्थिक कमी के कारण छठ ना कर रहा हो यही यह संस्था का मुख्य उद्देश्य है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर यू पी सिंह जी ,राजेश साहू , अमरिंदर पासवान, मल्लू सिंह,शंभू त्रिवेदी, नीलकमल शेखर ,धर्मवीर पांडे सुशीला शर्मा रीना सिंह ,शंकर पोद्दार, ओपी सिंह, धर्मवीर पांडे, नंदलाल गुप्ता, डॉक्टर जयशंकर सिंह, कैलाश बिरूवा ,मनोज सिंह ,संतोष चौहान ,संजय सिंह ,श्याम सिंह,राकेश लोधी, विजय ओझा ,अतनु हजारे, सुशील शर्मा, संतोष मुनका दुर्गा दत्ता ,संजीव पांडा ,राजू गोराई सहित हजारों भक्त शामिल हुए ।विकास सिंह ????????