देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है. इसके साथ हीक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या के आधार पर दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
देश में 24 घंटे में पहली बार 11 हजार के करीब मामले सामने आये हैं और 400 के करीब मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के 10956 केस मिले हैं और 396 मरीजों की मौत हुई है.
देश में कोरोना के अब 141,842 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देशभर में 8498 मरीजों की
मौत हो गई है. वहीं 147,194 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.
अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे
स्थान पर आ गया है. दुनिया में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 2,089,684, ब्राजील मे 805,649, रूस में 502,436 मामले हैं. वहीं भारत में मामले बढऩे की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
आंकड़ों के अनुसार देश में 1.41 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.