चिकित्सक टिम द्वारा कुल 13 लोगों का सैम्पल संग्रह किया
गया |
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां
नाला/जामताड़ा
कोविड-19 के रोकथाम को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों का सैंपल लिया गया| इस दौरान तिलावनी पुराना पंचायत भवन में एक शिविर का आयोजन कर मेडिकल टीम के द्वारा बाहर राज्यों से आए विभिन्न लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उनका स्वेब कलेक्शन किया गया |
डॉ० रामकृष्ण बाबू के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यों का निष्पादन किया गया |
कुल 13 लोगों को सैंपल संग्रह कर जामताड़ा भेजा गया|
इस दौरान डॉ० रामकृष्ण ने सभी लोगों व अन्य ग्रामिणों को कोरोना वायरस के प्रकोप व संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न एहितियात बरतने एवं स्वच्छता के विभिन्न आयामों को अपनाने की सलाह दी |