घटिया काम का उपायुक्त जामताड़ा से शिकायत
कुंडहित (जामताड़ा) : कुंडहित प्रखंड के प्रखड मुख्यालय के मुख्या सड़क मुर्गाबानी से राजनगर पथ का मरम्मती कार्य जो चल रहा है उसमे किया गया घटिया काम ये सड़क पूर्व की और बंगाल जाती है पश्चिम की और जामताड़ा और उत्तर की और दुमका जाने वाले मुख्या सड़क को जोड़ती है।
समाजसेवी बाबन कुमार ने सड़क मरम्मत को घटिया बताते हुए कहा कि 10-06-20 कुंडहित के मुख्य सड़क का मरामति कार्य किया गया। जो की एकदम घटिया काम किया गया है अभी से सड़क का जो चिप्स पत्थर है उठने चालू कर दिया । और भी पहले से सड़क बत्तर बनता जा रहा है । और समाज सेवी बाबन नायक ने जामताड़ा उपायुक्त से इस कार्य का जाँच करने की मांग की ।मोके पर उपस्थित जीबन बाबन नायक, मंडल , सौरभ मंडल , उत्पाल सेन अदि मौजूद थे।