ग्यारह हजार वोल्ट तार को घनी आबादी वाले मोहल्ले में ले जाने के लिए से रोकने की मांग
मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के गणपतौल पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 में ग्यारह हजार वोल्ट विधुत तार ले जाने से रोकने की मांग वार्ड सदस्य मिता देवी ने कार्यालय अभियंता विद्युत विभाग को लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में सहनी टोला गणपतौल में आबादी अधिक है जहां पर एयरटेल टावर की स्थापना की गई थी और वहां 11000 बोल्ट लाइन की तार की जरूरत है। जिसको किसी दूसरे मार्ग से ले जाने की ग्रामीणों ने मांग किया।बताया कि इस मोहल्ले की आबादी लगभग 15000 है जिससे कभी भी जान माल की क्षति हो सकती हैं । कार्यपालक अभियंता बेगूसराय से मांग किया है 11000 वोल्ट का तार ले जाने के लिए किसी दूसरे मार्ग से ले जाने के लिए निर्देशित करने की की मांग गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 12 की वार्ड सदस्य मीता देवी सहित ग्रामीण नरेश साहनी सुरेश साहनी श्यामसुंदर साहनी उदय सहनी उत्तम कुमार टुनटुन सहनी सतनारायण कुमार संजीत कुमार समेत दर्जनों से अधिक लोगों ने लिखित आवेदन दे कर मांग की है।