गोलमुरी में ट्रक चालक को लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
लूटा गया सोने का लॉकेट लगा चैन बरामद गिरफ्तार लंगड़ा के सहयोगी बिट्टू की तलाश जारी
गोलमुरी पुलिस ने ट्रक चालक को चाकू का भय दिखाकर लॉकेट लगा चेन लूट लिए जाने के एक मामले का उद्भेदन कर उसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है . उसका नाम विक्की उर्फ लंगड़ा है . वह गोलमुरी आनंद रोड का रहने वाला है . उसके पास से पुलिस ने लूटा हुआ लॉकेट लगा चेन बरामद कर लिया है. वही पुलिस को विक्की उर्फ लंगड़ा के एक अन्य साथी बिट्टू खान की तलाश है . लूट में बिट्टू खान भी शामिल था . इस संबंध में जानकारी देते हुए सीसीआर में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि 1 सितंबर को दोपहर के 12:00 बजे ट्रक चालक जयनंदन आईबीपी रोड बर्मामाइंस में रोड के किनारे ट्रक खड़ा करके उसके केबिन में सो रहा था. तभी दो युवक जबरन उसके के बिल में घुस आए और चाकू का भय दिखाकर उसके गले से लॉकेट लगा सोने का चेन लूट कर भाग गए . इस दौरान बदमाशों ने जय नंदन के साथ मारपीट भी की. हालांकि उसने अपराधियों की पहचान कर गोलमुरी थाना में इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया . सीनियर एसपी डॉक्टर तमिल एम वानन ने एक पुलिस टीम का गठन किया . इस टीम ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए विक्की उर्फ लंगड़ा को दबोच लिया . उसके साथी की तलाश की जा रही है . लंगड़ा को कोरोना जांच के बाद आज कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.