गोलमुरी के शालिगराम स्वीट्स और पूजा स्वीट्स प्रशासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां
आम लोग भी पीछे नहीं खुलेआम उड़ रहा मजाक
यह नजारा है गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक पर स्थित पूजा स्वीट्स और शालिगराम स्वीट्स के सामने का जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की घोर अनदेखी की जा रही है अहम बात है कि जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट किए जाने के बावजूद लोग इतने निश्चिंत हैं और निडर हैं की पूरी तरह से क्रोनावायरस के संक्रमण के फैलने से जैसे उन्हें कोई खतरा नहीं है ऐसी स्थिति कमोवेश शहर के अन्य क्षेत्रों में भी देखी जा रही है लोगों का यह भी कहना है कि दुकानदार को भी जिला प्रशासन की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है उसके दिशानिर्देशों का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है ।
अन्यथा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी साथी जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं वैसे लोगों के खिलाफ भी जिला प्रशासन सक्रिय है और उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए जा सकते हैं सोमवार को भी शालिगराम स्वीट्स और पूजा स्वीट्स कि इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भारी अवहेलना की जा रही थी ऐसे दुकानदार व्यवसाय और कमाई में इतने मशगूल हैं कि कानून और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे दुकानदारों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है ताकि समाज में यह मैसेज जाए कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देश गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है
गोलमुरी इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव टाटा मोटर्स में चल रही चिकित्सा
शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका फैलाव हो रहा है जो निकट भविष्य में और खतरनाक स्थिति बना सकता है सोचने की बात यह है की क्रोनावायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाने वाली पुलिस भी इस संक्रमण से ग्रसित होती जा रही है अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत और सजग रहने वाले पुलिसकर्मी इस वायरस की चपेट में आने लगे हैं तत्काल जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक गोलमुरी इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पा लिए गए हैं कल तबीयत बिगड़ने के बाद उनका सैंपल लिया गया था और उन्हें पॉजिटिव पाया गया उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी चिकित्सा चल रही है इसके पहले भी कई पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोनावायरस के चपेट में आ चुके हैं और उनकी चिकित्सा हुई है शहर में बढ़ता संक्रमण विकराल रूप धारण करने लगा है और नित्य नए 100 से अधिक मामले आते जा रहे हैं यहां तक कि शहर के अस्पतालों की भी स्थिति अच्छी नहीं है डॉक्टर नर्स स्टाफ भी करोनावायरस से सकमित पाए जाने लगे हैं ऐसे में कोरोना मरीजों की चिकित्सा भी परेशानी का सबब बनती जा रही है।