इन दिनों झारखंड के जामताड़ा जिला के प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों व पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के विभिन्न गावों में एक अफवाह फैली है कि की गुड़ की चाय पीने से कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी।यह पीर का हुक्म है।इस पर राष्ट्र संवाद से पुष्टि करते हुए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गयसड़ा शरीफ स्थित खानकाहे बुखारिया के हजरत सैयद शाह सयफूल हुसैन बुखारी ने कहे कि यह सब बातें बिल्कुल गलत है, झूठी है। इस तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। बुखारी ने इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए लोगों से आह्वान किए हैं।