संजय मंडल की रिपोर्ट
करमाटांड़(जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड के तेतुल बंधा पंचायत के बड़ा सुन सुन डबरा में वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवीकी अध्यक्षता में जल सहिया मीना देवी, पूनम देवी और बिना देवी ने किशोरियों तथा महिलाओं को महावारी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी और साथ में ग्रामीणों को शौचालय का व्यवहार करने का आग्रह किया। कहा शौचालय के लिए बाहर मत जाइए लॉकडाउन के नियमों का भी पालन करें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंह पर मास्क या गमछा लगाकर ही घर से निकले। जानकारी देते हुए जल सहिया ने यह भी स्लोगन दी कोरोना से डरो नहीं। सुरक्षा से भागों नहीं।स्वच्छ रहों। सुरक्षित रहो।