गले में फंदा लगाकर दी जान।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला (जामताड़ा)
कास्ता गांव में मानसिक रूप से पीड़ित एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पीड़िता की मां सहाना के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पीड़िता महिला रोजाना बीवी की मां सहाना बीवी ने आवेदन में दर्शाया है कि वह जेबल गड़ा गांव, थाना जामुनिया, जिला बर्धमान, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। सुबह 8:00 बजे मेरी पुत्री का ससुराल वाले से खबर मिली कि मेरी पुत्री की मृत्यु हो चुकी है। मैं अपनी पुत्री का गांव कास्ता पहुंचे, तो ससुराल वाले ने बताया कि मेरी दमान सब्जी लाने गया। वापस लौटा तो देखा कि मेरी पुत्री पलंग के नीचे लेटी हुई थी एवं उसके गले में दुपट्टा लपटा हुआ था। जिसे इलाज हेतु सीएससी नाला लाया गया, वहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मेरी दावा है कि मेरी पुत्री की मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से, यह घटना घटी है। मुझे इस संबंध में एफ आई आर दर्ज नहीं कराना है एवं मुझे किसी प्रकार की शिकायत नहीं है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री हरेंद्र प्रसाद राय मृतक की मां सहाना बीवी की लिखित बयान के आधार पर नाला थाना कांड संख्या 7/ 2020 यूडी केस दर्ज किया गया।