विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का स्वागत करते ग्रामीण।
✍निजाम खान
जामताड़ा: कांग्रेस पार्टी द्वारा नारायणपुर प्रखंड के मिरगा बड़ा मैदान मे आयोजित जन चौपाल में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाग लिया जिसमे।देवलबाड़ी,मंझलाडीह,नयाडीह , नूतनडीह, मिर्गा,इरकीया, आहरडीह सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और जय जयकार के नारे लगाए मौके पर विधायक ने कहा कि अब समय आ गया है की जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर बुराई को समाप्त किया था ठीक उसी प्रकार विजयादशमी के शुभ अवसर पर भाजपा को राज से बेदखल कर दिया जाय। इस रघुवर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं। राज्य की रघुवर सरकार सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।आदिवासी मूलवासी गरीब तबके के लोग में इस सरकार का प्रति गुस्सा उबाल पर है।कहा क्षेत्र में विकास कार्य का झूठा ढिंढोरा पीट रही है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। झारखंड राज्य अलग करने का मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास करना था परंतु रघुवर सरकार ने राज्य की दिशा और दशा विकास के बजाय विनाश की ओर धकेल दिया। राज्य बनने के बाद लगभग 17 वर्षों से ज्यादा समय तक भाजपा सरकार ने शासन किया परंतु विकास के नाम पर भाजपा के नेताओं ने सिर्फ अपना रोटी सेंकने का काम किया।आगे विधायक ने कहा की भाजपा सरकार आदिवासी दलित एवं अल्पसंख्यक विरोधी है। इस सरकार की मंशा यहां के गरीब एवं लाचार को परेशान करने का है। यहां के आदिवासियों एवं मूल वासियों के प्रति सरकार को कोई हमदर्दी नहीं है।कहा इस सरकार ने हज़ारों आदिवासियों को उनके घरों से बेघर कर दिया और अब जैसे-जैसे चुनाव आ रहा है तो यह सरकार प्रलोभन देकर उनका वोट ठगने का प्रयास कर रही है। परंतु इन बातों को समझना होगा और सभी को गोलबंद होकर इस रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए शपथ लेना होगा।मौके पर चमटू हांसदा ,रामलाल हांसदा ,रामप्रसाद राय, प्रकाश हंसदा, रासमनी मुर्मू ,एतवारी दास, प्रभु दास, गोपाल दास ,रिंकी कुमारी दास, जगत हांसदा, सकीना बीबी ,बुल्लू देवी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।