रिपोर्ट,
युद्ध पति खां
नाला/जामताड़ा
नाला थाना क्षेत्र में फतेहपुर आदिवासी बहुल ग्राम में अभी भी चुआ (डाड़ी) का पानी के भरोसे में प्यास बुझाने को बिवस है।
गांव में सारे महिलाओं ने डांडी का पानी पीने के लिए अपना घर लें जाते हैं।
एक महिला ने बताया कि कई बार आबेदन देने के बादजुद अभी तक पीने लायक पानी का व्यबस्था नहीं हुआ।
गांव में कोई चापाकल है परन्तु खराव होकर पड़ा हुआ है।
एक भी चापाकल में पीने लायक पानी नहीं निकल रहा है। कनीय अभियंता से बात करने पर कहा कि कल ठीक करवा देंगे।
https://youtu.be/8NzqyiH3ZQA