खरकाई नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत
आदित्यपुर
सरायकेला अनुमंडल के आरआइटी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 30 के बंतानगर के समीप से होकर गुजरने वाली खरकई नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृत युवकों का नाम छोटू प्रमाणिक उर्फ सोनू (18) तथा सागर कुमार महतो (20) है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरआईटी थाना पुलिस पहुंची । पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकालवाया । उधर दोनों युवकों को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि दोनों युवक बंतानगर का ही रहने वाला था और नहाने के लिए अपने एक और दोस्त के साथ आदित्यपुर प्लेटिना सिटी के पीछे स्थित नदी में गया था। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और पानी की तेज बहाव में बहने लगे। उसके साथ तीसरा युवक भी बहने लगा था, लेकिन पास ही खड़े मछुआरों ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दोनों युवक बहने लगे। हल्ला सुनकर बस्ती के लोग भी नदी के पास ही पहुंच गए और दोनों को किसी तरह बाहर निकाला।इस वीभत्स घटना के बाद मृत युवकों के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है जबकि पूरे बस्ती में गम का माहौल है। पहले से ही सारे लोग लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर गम में थे कि अचानक से इस घटना ने सबको झकझोरकर रख दिया है।