निजाम खान
■ *क्षेत्रिय प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में प्रारंभ*
■ *राष्ट्र हित के इस कार्य में प्रशिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण – उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार*
■ *प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता से लें क्षेत्रिय प्रशिक्षक – उपायुक्त*
समाहरणालय जामताड़ा स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन आज दिनांक 02 मार्च 2020 को भारत की जनगणना 2021 को लेकर क्षेत्रिय प्रशिक्षक का पांच दिनों का प्रशिक्षण प्रारंभ हआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से) भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमति अंजना दास, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री प्रकाश चंद्र लाल, मास्टर ट्रेनर सह अंचल अधिकारी करमाटांड श्री सचिदानंद वर्मा एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से सहायक मास्टर ट्रेनर सैयद इमाम ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्य दिनांक 02.03.2020 से दिनांक 06.03.2020 तक चलेगा जिसमें 04 दिनांे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं अंतिम दिन सभी क्षेत्र प्रशिक्षक को जनगणना कार्य की बारिकियों से प्रैक्टिकिली प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनगणना हरेक 10 साल पर आता है और इस बार का जनगणना थोड़ा हटके है क्यूंकि इस बार एप के माध्यम से जनगणना सम्पन्न होगा।
साथ ही उन्होंने बताया जनगणना 2021 का कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा जिसमें प्रथम चरण में मकान सूचीकरण का कार्य किया जायेगा तथा दूसरे चरण में फरवरी 2021 में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले भर के नौ चार्ज के अंतर्गत आने वाले 27 क्षेत्रिय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है। जिले में 6 प्रखंडों के अतिरिक्त नगर पंचायत जामताड़ा, नगर परिषद जामताड़ा एवं इंडियन रिर्जवा बटालियन झिलुवा (विशेष चार्ज) कुल नौ चार्ज के अधीन प्रगणकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। औसतन 6 प्रगणनों पर 01 पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जानी है।
मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह जिला भ ूअर्जन पदाधिकारी श्रीमति अंजना दास ने जनगणना से संबंधित कानूनी पक्षों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की जनगणना में नियुक्त प्रगणकों अथवा पर्यवेक्षकों को सौंपे जा रहे कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हैं एवं चुनौतीपूर्ण हैं। वे जो भूमिका निभायेगे वह विधि द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा उनकी नियुक्ति पत्र जनगणना अधिनियम 1948 के अंतर्गत जारी किया गया जाएगा। इस अधिनियम की धारा 8 एवं 9 के अंतर्गत प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को मकान पर नंबर लिखने, परिवार के निवास स्थान, मकान अर्हता आदि में स्थानीय परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रवेश करने एवं संबंधित जानकारी प्राप्त करने अधिकार दिया जाता है।
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी क्षेत्र प्रशिक्षक को जनगणना 2021 के राष्ट्रीय कार्य में पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर एक चरण में जनगणना के आंकड़ों की एकसारता और सटीकता को बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही जनगणना से ही जन कल्याण संभव है । इसके लिए सभी फिल्ड ट्रेनर को बताया कि प्रशिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जनगणना के आधार पर ही लोकहित व कल्याणकारी योजनाएं बनती हैं। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में जनगणना के आंकड़े मोबाइल ऐप में भी दर्ज किए जाएंगे। घर में मोबाइल फोनए इंटरनेट की सुविधाए लैपटॉपए डेस्कटॉप शौचालय की व्यवस्थाए पेयजल की व्यवस्था के स्रोत जैसे नए सवाल भी इस बार के जनगणना में होंगे।2021 की जनगणना 16वीं तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं जनगणना होगी। यह दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में मकान सूचीकरण में मकानों की गणना तथा दूसरे चरण में वास्तविक परीगणना का कार्य होगा। जनगणना के आंकड़ों को एकत्र करने के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप का इस्तेमाल होगा। मोबाइल ऐप पर कार्य करने में दक्ष नहीं होने वाले प्रगणक व पर्यवेक्षक को पेपर पर कार्य करने की अनुमति होगी।*
मौके पर मास्टर ट्रेनर सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमति अंजना दास, मास्टर ट्रेनर सह अंचलाधिकारी करमाटांड श्री सच्चिदानंद वर्मा, सहायक ट्रेनर एस0एम0 इमाम, हरि प्रसाद राम, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री प्रकाश चंद्र लाल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय कुमार परासर, तकनीकी प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार , ईडीएम श्री बिरजू राम, धर्मेन्द्र कुमार सहित सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
https://youtu.be/Y5Ti0tcTbwc
https://youtu.be/2ZTETsTCobg
https://youtu.be/MtjxL8AYVXw