कोरोना से बचाव के लिए नमन का जन जागरूकता अभियान जारी ।
# जागरुकता एवं सावधानी अत्यंत आवश्यक – काले
आज भी शहर में कई स्थानों पर सामाजिक संस्था नमन ने अपना सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए संस्था के सदस्यों ने कई टीमों में अलग-अलग स्थानों में जागरूकता अभियान चलाया।
साकची मार्केट,बागबेड़ा,छायानगर में हजारों लोगों के बीच पहुंच कर लोगों से इस सम्बंध में विस्तार से बताया , बचाव हेतु तैयार किया गया पर्चा बाँटा , एवं बहुत ही संयमित जन जागरूकता अभियान चलाया ।
काले ने कहा कि अपने आसपास व खुद को स्वच्छ रखें और सजग रहें खुद जागरूक बने व लोगों को जागरूक करें जागरुकता एवं सावधानी सबसे बढ़िया इलाज।
इस जागरूकता अभियान में संस्था के जूगुन पांडे,बिभाष मजुमदार,घनश्याम भिरभरिया,सुमन कुमार,कौशिक प्रसाद,धीरज चौधरी,नंदकिशोर मुंडा,सचिन शर्मा,विक्की तारवे, मोहन दास,सूरज चौबे,पिन्टु भिरभरिया,राजू सिन्हा,मनोज हलदर,अनूज मिश्रा,राजु कुमार,राज पासवान,कंचन बाग,रामा राव,विवेक,विशाल सिंह,मनीष, अनमोल एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा