कोरोना वायरस को लेकर सालुका पंचायत सचिवालय में कराई गई मॉक ड्रील का आयोजन |
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
कोविड -19 के संक्रमण को लेकर नाला के सालुका पंचायत सचिवालय परिसर मे पब्लिक हेल्थ सर्विलॉस टास्क फोर्स से संबंधीत लिए गए निर्णय के आलोक में आज मॉक ड्रील कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस मॉक ड्रील के दौरान कॉन्फ्रमेंट केस की संभावना पाए जाने की स्थिति में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई |
इस मॉक ड्रील के दौरान बताया गया कि किस प्रकार कोविड 19 के संक्रमीत व संभावीत लोगों को कैसे सहायता पहूँचाया जाय तथा वैसे स्थिति से निबटने के लिए क्या- क्या कदम उठाई जाए उसकी प्रायोगिक गतिविधि को दिखाई गई |
इस मॉक ड्रील में एक संदीग्ध मरीज जो कि अपने घर में है और उसे शर्दी ,खाँसी ,आदि की शिकायत है उसे मेडिकल टिम व टास्क फोर्स के द्वारा किस प्रकार सहायता प्रदान करते हुए उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाय इसकी प्रायोगिक जानकारी दी गई | बताया गया कि संदीग्ध मरीज पाए जाने पर उसे उसके घर से आईसोलेशन वार्ड तक सुरक्षीत एवं सेनिटाईजेशन के साथ पहूँचाई गई एवं एहितियात के तौर पर उक्त मरीज के गाँव के करीब 200 मीटर तक शील कर दिया जाना चाहिए |
संधीग्ध मरीज के सैम्पल लेने के पश्चात पोजेटिव पाए जाने पर की जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया |
कोरोना वायरस को लेकर आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रील करते मेडिकल टिम व अन्य कर्मी |