मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
स्लग:- देश के विभिन्न हिस्सों में COVID-19 (कोरोना वायरस) से बच-बचाव के लिए जागरूकता अभियान!
रांची:-
फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग इरबा के सौजन्य से रविवार को COVID-19 (कोरोना वायरस) से रोकथाम और बच-बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाला गया! कोरोना वायरस देश में दस्तक दे चुकी है और इससे अभी 2 की मृत्यु हो चुकी है और अभी तक पूरा भारत देश में 93 मामले सामने आए हैं। लगभग पूरा देश में आपदा घोषित कर दिया गया है।
इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर पोस्टर व अनेकों प्रकार के स्लोगन लिए हुए पैदल मार्च कर रहे थे लोगो को हाथ धोने, वायरस का आकार 400 से 500 माइक्रोन होता कोई भी मास्क इसे रोक सकता है, यह वायरस हवा में नहीं रहता , यह किसी वस्तु पर य किसी जीव पर ही एक जगह से दूसरी जगह जाता है, यह वायरस धातु पर पड़ा हो तो 12 घंटों तक ही जीवित रहता है, किसी ऐसी संक्रमित धातु को छूने के बाद साबुन और पानी से अच्छे तरह हाथ धोएं, कपड़ों पर यह वायरस 9 घंटों तक रहता है, कपड़ों को अच्छे तरह साबुन से धोएं और धूप में सूखने से मकसद पूरा होता है, हाथों पर यह वायरस 10 मिनट तक रहता है, इसलिए एल्कोहोल सैनिटाइजर को लगाकर बचाव करे, यह वायरस 26 से 27 डिग्री तापमान पर आने मर जाता है, इसलिए गर्म पानी पिएं, और सूरज की धूप लेे , आइस्क्रीम और ठंडे प्रदार्थ खाने से परहेज़ करें, गर्म नमक के पानी से गरारे करें , यह वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकता है, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, चॉकलेट , आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक,! मौक़े पर कॉलेज निदेशक एहसान अंसारी ,प्रचार्या सुनीता कुमारी, ज़ीनत कौसर, डॉ शाहीन ,मुशर्रफ हुसैन एवं कॉलेज के छात्र -छात्राएं लोग उपस्थित थे!