देहरादून: उत्तराखंड स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार धाम में निर्धारित शुल्क जमा कर, अलग से दर्शन करने की परंपरा अब समाप्त कर दी गई है. इसके बावजूद हेलीकॉप्टर से आने वाले और प्रोटोकॉल वाले श्रद्वालुओं को ही इसका लाभ मिल सकेगा. सोमवार को केदारनाथ-बदरीनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष मोहन चन्द थपलियाल ने बताया कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं के विरोध के कारण समिति ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. समिति की ओर से विशेष दर्शनों के लिए मंदिर में 2100 रुपयों की विशेष पर्ची काटे जाने पर भी अब रोक लगा दी गई है. उल्लेखनीय है कि केदारनाथ यात्रा में पिछले दस दिनों से हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. बाबा के दर्शनों के लिए लोग रात दो बजे से ही लाइन में लग रहे हैं, जिससे सुबह होने तक लाइन वेली ब्रिज तक पहुंच रही है. इस स्थिति में श्रद्धालु कम से कम तीन से चार घंटे लाइन में खड़े होने के बाद ही बाबा के दर्शन कर पा रहे हैं.
केदारनाथ में खत्म हुई वीआईपी परंपरा – अब नहीं मिलेगा श्रद्धालु को ये लाभ
Previous Articleउत्तरप्रदेश विधानसभा उप चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा : मायावती
Next Article सीएम खट्टर साईकल चला कर कार्यालय पहुंचे