युद्ध पति खान की रिपोर्ट
नाला (जामताड़ा): राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आज कुचाकुड़ी गांव में सहिया एवं सहिया साथी द्वारा एचबीवाईसी कार्यक्रम चलाया गया। नवजात बच्चे के देखभाल के दौरान जानकारी ली गई कि बच्चे का वजन ,बच्चे का तापमान एवं विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी ली गई। बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी ली गई। टीकाकरण से आच्छादित हुई है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली गई। बच्चों के माताओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके बारे में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सभी जानकारी ली गई। सहिया साथि के द्वारा कोविड-19 के बचाव को लेकर विभिन्न सलाह दी गई। मौके पर सहिया बबीता राय, पुतुल किस्कु, सहियां साथी हाय रानीपाल आदि मौजूद थे।