बागडेहरी/जामताड़ा। जैक्सन कंपनी द्वारा कुंडहित सबस्टेसन में स्विच लगने के कारण कुंडहित व फतेहपुर में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात कनीय अभियंता राकेश कुमार द्वारा बताया गया था।पर कुंडहित सबस्टेशन में जैक्सन कंपनी द्वारा स्विच लगाने का सभी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाया।जिस कारण स्विच नहीं लगा पाया है।उक्त बाते जेई राकेश कुमार बताते हुये कहा कि सबस्टेसन में स्विच आ गया है।
Previous Articleभास्कर झा बने बागडेहरी के नए थाना प्रभारी,दिया योगदान
Next Article ये मान कर लिखो कि शब्द-धर्म रहे ज़िंदा