जामताड़ा, कुंडहित
रिपोर्ट-मोहन मंडल
सोमवार की सुबह आसनसोल- दुमका मुख्य सड़क पर कुंडहित प्रखंड के बरमसिया मोड़ के समीप घटित एक सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए।घायलों में 2 लोगो की हालत गंभीर है।जबकि 8 लोगो को प्रथमिक इलाज के बाद सीएचसी कुंडहित से छुट्टी दे दिया।जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे के आस पास नाला से दुमका की ओर जी रही स्कार्पियो के चालक का वाहन पर से बारमसिया मोड़ के निकट घुमवदार सड़क पर नियंत्रण खो गया और स्कार्पियो ने सड़क किनारे पेट्रोल दुकानो के बाहार खड़े एक ऑटो,तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी सहित दुकान में लगाए गए पेट्रोलो की सीधी टक्कर मार दिया।इस दौरान दुकानो में माजूद कर्मियों सहित अन्य 10 आदमियो जख्मी हो गए ।मामले की सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुँची पुलिस ने घायलों को कुंडहित सीएचसी में भर्ती कराया।घायलों में सुचित्रा मंडल और कृष्णा बध्याकर का हालात गंभीर बताया जा रहा है जबकि उत्तम मंडल,धनंजय मंडल,मुकेश सिंह,प्राची कुमारी,रजनी कुमारी,दिबंस महतो,आरती घोड़ाई, तुलसी महतो को भी चोट आई है। आस पास के घटनास्थल पर माजूद लोगो ने बताया कि स्कार्पियो का पहला टक्कर अगर ऑटो से नहीं होती तो बड़ा घटना घट सकता था।
कुंडहित प्रखंड के बरमसिया मोड़ के समीप घटित एक सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल
Previous Articleसड़क दुर्घटना में 10 घायल ,तीन रेफर
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद