बिहार में आगामी चुनाव से पहले कई प्रोजेक्?टका उद्घाटन और शिलान्यास हो रहे हैं, आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 516 करोड़ रूपये की लागत से बने करीब 2 किमी लंबे कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया है. इसी बीच ये खबर आ रही है, किशनगंज जिले में फिर एक निर्माणाधीन पुल टूटकर नदी में बह गया है.
उद्घाटन से पहले ही टूटकर नदी में बह गया पुल
बिहार में किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत के गोआबाड़ी गांव में कनकाई नदी की बरसाती धार में बना पुल उद्घाटन से पहले गुरुवार को पूरा का पूरा पुल टूटकर बह गया. पुल के टूटने के बाद यह पूरा इलाका किसी टापू समान दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तो वहीं, इस पुल टूटने की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण में कई अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि, पुल बनाने में लापरवाही बरती गई है, जिससे ये घटना घटी है!
कैसे टूटा पुल
खबरों के अनुसार, बिहार के किशनगंज में कनकाई नदी का जल स्तर बढऩे की वजह से गुरुवार को उस पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही टूटकर बह गया. 1.42 करोड़ की लागत एवं 26 मीटर स्पैन से बने इस पुल का निर्माण 24 जून तक पूरा होना था, लेकिन इसे समय से पहले पूरा कर लिया गया था. माना जा रहा था कि, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन होना था, क्योंकि यह पुल पूरी तरह बनकर तैयार तो हो गया था, सिर्फ एप्रोच रोड बनना बाकी था. बताया जा रहा कि, निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पर किसी तरह से रास्ता बनाकर लोगों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन पुल का हिस्सा गिरने से लोगों को अब पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.