नई दिल्ली: कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर आज दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय मशाल जलाई. ये मशाल करगिल द्रास मेमोरियल तक जाएगी. कई शहरों से गुजरने वाले ये मशाल देशभक्ति की लौ जलाएगी. 26 जुलाई को यह मशाल लेह पहुंचेगी और वहां बड़ा आयोजन किया जाएगा. मशाल की डिजाइन बेहद अलग है. इसका सबसे ऊपर का हिस्सा कॉपर का है और बीच का हिस्सा कांसे का, नीचे का हिस्सा लकड़ी का है. अमर जवानों के त्याग को दर्शाने वाला चिन्ह बीच में है. कारगिल विजय को अभी 12 दिन बाकी हैं. ये मशाल 11 शहरों से होते हुए द्रास तक पहुंचेगी. मशाल को टाइगर हिल, तूलिंग पॉइंट और पॉइंट 4875 पर भी ले जाया जाएगा. आज सेना के रिले धावक जब मशाल को लेकर दौड़ रहे थे तो राजपथ के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका अभिवादन किया. आगामी 27 जुलाई को यहां राजधानी में एक भव्य समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी.