लगातार बारहवें दिन भी हम कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने चुड़ा और गुड़ तथा खिचड़ी का वितरण करते हुए यथासंभव अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास किया है इसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि कमलेश कुमार पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष माननिय रवीन्द्र कुमार झा, विजेन्द्र पान्डेय, अमर कुमार मिश्रा, ए आर कैलाश, ज्योति मिश्रा, प्रमोद तिवारी, मो नौशाद, विजय सिंह,धर्मेन्द्र कुमार सहित कई कार्य कर्ता मौजूद थे। माननिय झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छोटे भाई बन्ना गुप्ता जी के आदेश का पालन करने का प्रयास किया जा रहा है और हमारी यह कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं रहें हमारे मोबाइल नंबर 7004492948 को वायरल कर दिया गया है और जरूरत मंदो को मदद पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है ।मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और हम सभी लोगों का प्रयास यही है ।