निजाम खान
मंगलवार को जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर फतेहपुर थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में महेंद्र प्रसाद सिंह ने योगदान दिया!बताते चलें एसपी के निर्देश पर इससे पूर्व के फतेहपुर के थाना प्रभारी जगन्नाथ धान को पुलिस केंद्र जामताड़ा भेजा गया!मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम 24 घंटे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा!कभी भी किसी भी समय लोगों को जरूरत पड़े तो थाना आकर संपर्क करें या नहीं तो फोन से भी संपर्क कर सकते हैं!शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा!श्री सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराधिक तत्व को पनपने नहीं दिया जाएगा!पूर्ण रूप से अपराधों पर अंकुश रहेगा!वही कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर थाना क्षेत्र के वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले!बहुत आवश्यक पड़ने पर ही घर से निकले!कहा कि घर से निकलते समय मास्क या नहीं तो स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह को पूरी तरह से ढक कर ही निकले!वही अपील करते हुए यह भी कहा कि लोग हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें!
फोटो-1: योगदान देते नए थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह.
फोटो-2: राष्ट्र संवाद के बिहार झारखंड प्रभारी निजाम खान से योगदान देने के क्रम में खास बातचीत करते फतेहपुर थाना के नये थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह.
https://youtu.be/-3I8ssd2DVQ