जमशेदपुर अपराध की खबरें
कदमा पुलिस ने किया एक बड़े वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश दो गिरफ्तार पांच बाईक जब्त
जप्त सैकड़ों बाइकों के स्पेयर पार्ट्स साइलेंसर टंकी रिंग बरामद छापेमारी जारी
कदमा पुलिस की एक टीम ने अन्तराज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मानगो आजाद नगर में छापेमारी कर एक मिनी पाइप फैक्ट्री का उद्भेदन किया है दरअसल इस फैक्ट्री में झारखंड और उससे सटे राज्यों से बाई के चोरी कर लाई जाती थी उनके सारे स्पेयर पार्ट पार्ट पार्ट खोल दिए जाते थे और फिर उसका नए सिरे से उपयोग कर वाहन तैयार कर लिए जाते थे उसके बाद उनकी बिक्री की जाती थी पुलिस द्वारा जप्त किए गए बाइकों के स्पेयर पार्ट्स सैकड़ों की संख्या में है देखने से ऐसा लगता है कि सैकड़ों की संख्या में वाहनों की चोरी हुई है और जिनके स्पेयर पार्ट खोलकर वहां रखे गए हैं पुलिस के मुताबिक अभी और गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी बाकी है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है जानकारी हो कि पिछले 6 माह में जमशेदपुर से करीब 600 से 800 वाहनों की चोरी हुई है जिनकी रिकवरी तक नहीं हो पाई है वाहन चोर गैंग के सदस्य वाहनों को मांगू आजाद नगर में लाकर उसका 11 पार्ट पुर्जा खोल खोल कर रख देते थे और उसे या तो बेचा जाता था या तो उसकी नए सिरे से बाइक तैयार कर दी जाती थी ताकि उसकी 16 आना पहचान मिटाई जा सके मिनी फैक्ट्री से पुलिस ने करीब 2000 नंबर प्लेट बरामद किए हैं विभिन्न वाहनों के पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इन वाहनों को बेचने के पीछे कैसी जालसाजी की जाती थी वाहनों के कागज पत्र कैसे तैयार किए जाते थे इसका भी पता लगाया जा रहा है पुलिस ने इस बड़ी बाइक फैक्ट्री का उद्भेदन कर बड़ी सफलता पाई है
तालाब में नहाने गई नाबालिग के साथ बलात्कार आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला खरसावां जिला के बड़ा आमदा में तालाब में स्नान करने गई 13 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोपी गणेश मारला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह नारायणपुर गांव का रहने वाला है पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आरोपी को सरायकेला जेल भेज दिया है गणेश की उम्र 23 वर्ष है पुलिस के मुताबिक रविवार को आंबा गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की सुबह 7:30 गुलाब में स्नान करने गई थी तभी गणेश मारला ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया घटना के बाद से वह फरार था इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह चाईबासा के कुमार दूंगी लिरिकली गांव में अपने एक संबंधी के यहां गया हुआ है सूचना के बाद पुलिस की टीम देर रात पहुंची और उसे पकड़ कर ले आई वहीं पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है