ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स परिसर में घुसकर दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बैंक मैनेजर, एक महिला अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों संग मारपीट
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स परिसर में घुसकर दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बैंक मैनेजर, एक महिला अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों संग मारपीट और दबंगई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बैंक मैनेजर आनंद कुमार ने बिष्टुपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने किसी विरेंद्र सोनकर नाम के खाता धारी के चेक को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता रूपेश कुमार झा के नाम से क्लियरेंस के लिए जमा किए जाने की बात कही है.
हालांकि हंगामा करने वाले व्यक्तियों की पहचान नहीं की जा सकी है. दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया गया है कि चेक बाउंस होने के कारणों का पता लगाने पहुंचे दो व्यक्ति अमर्यादित शैली में बातें कर रहे थे और देख लेने की धमकी भी दे रहे थे. विरोध करने पर हाथापाई पर उतारू हो गए. उधर इसकी सूचना पुलिस को किसी ने दे दी,
लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों बैंक से भागने में सफल रहे. दर्ज कराए गए शिकायत के आधार पर उन्होंने अपने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है. उधर बिष्टुपुर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.