राउरकेला. देश में एक के बाद एक जहरीली गैसों के रिसाव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यूपी के प्रयागराज स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड में आमोनिया रिसाव के बाद अब ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव का एक मामला सामने आया है.
जहरीली गैस के रिसाव के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस कैसे लीक हुई है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि पिछले महीने ही प्रयागराज के फूलपुर स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था.
इस हादसे में कई अधिकारियों की मौत हो गई थी और कई कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले गोवा के मझगांव में कंकोलिम इंडस्ट्रियल एस्टेट में 9 अक्टूबर 2020 को अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था.
इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, 2020 के अगस्त महीने में आंध्र प्रदेश के चित्तूर में अमोनिया गैस के रिसाव की घटना हुई थी. यहां 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.