एसएसपी से मिला भाजपाई प्रतिनिधिमंडल
आजादनगर थाना स्तरीय शांति समिति भंग करने की मांग
भाजपा आजादनगर मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे से मिला। भाजपाइयों ने आजादनगर थाना की शांति समिति को भंग करने की मांग की वरीय पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में शांति समिति भंग करने की मांग करते हुए कहा कि पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से थाना के शांति समिति पर जो लोग कब्ज़ा कर बैठे हुए है उनको हटाया जाए।
शांति समिति क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए है लेकिन क्षेत्र में शांति का नामो निशान नही है।
सभी को पता है पिछले कुछ सालों में आजादनगर क्षेत्र कितना संवेदनशील रहा है , आए दिन चोरी हत्या छीनतई की वारदात होते रहती है।
पिछले कुछ महीने पहले बच्चा चोरी की अफवाह हुई थी जिसे प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए बड़ी घटना होने से पूर्व ही रोक लिया, लेकिन थाना शांति समिति इन्हें रोकने का कोई प्रयास नहीं करती ।
दलालों से मिलकर सरकार विरोधी कार्य एवं जनता को भड़का अशांति का माहौल बनाने का कार्य करती आ रही है ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा आजादनगर मंडल अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद ने शांति समिति के व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट वरीय पुलिस अधीक्षक को सबूत के तौर पर दिया जिसमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विरोधी तथा प्रधानमंत्री, सांसदों एवं मंत्रियों के खिलाफ कई मैसेजेस थे। पिछले दिनों आजादनगर के भाजपा कार्यालय में भी हमला हुआ था जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रतिनिधिमंडल में तनवीर हसन दिलावर खान, मेराज मिर्ज़ा, सनी मिर्जा, राजु यादव उपस्थित थे।
वरीय पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कारवाई करने की बात कही है।